अपना खाता राजस्थान (Apna khata Rajasthan)
अपना खाता जो की राजस्थान राज्य की सरकारी वेबसाइट है. यह वेबसाइट राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया है. जैसे की हमने बताया की अगर हमें हमारी ज़मीन के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तब हमे सबसे पहले अपनी ज़मीन के बारे में जमाबंदी लेनी पड़ती है और इसके लिए हमें पटवारी या फिर किसी तहसील कार्यालय में जाना पड़ता है। कभी कभी तो लोगो को अपनी पूरी ज़मीन जायदाद के बारे में भी पता नहीं होता है और यह जानकारी के लिए हमे सरकारी दफ़्तर में जाना पड़ता है और हमे समय पे जानकारी नहीं मिलती थी और हमे इन दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे।
लेकिन अब डिजिटल का जमाना है. इससे आपकी अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज़ पाना काफी आसान हो जायेगा. राजस्थान राज्य की अपना खाता वेबसाइट से आप अपना कोई भी दस्तावेज़ कही से भी डाउनलोड कर सकते है. अपना खाता राजस्थान वेबसाइट से आप घर बैठे ही किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते है।
आप में से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे की वेबसाइट पे कैसे जमाबंदी देखे और कैसे डाउनलोड कैसे करे। ओर अगर आप अपना खाता राजस्थान भूलेख नक्शा, खसरा, खतौनी, जमाबंदी कैसे डाउनलोड करे ये जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े।
अब देखते है अपना खाता के लाभ (Apnakhata Benefit)
राजस्थान सरकार की अपना खाता वेबसाइट पे आपकी जानकारी देखने के लिए सबसे पहले अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पे जा के आपकी जानकारी डालें. इस जानकारी में आपका नाम, आपका गांव, तहसील व ज़िला की जानकारी देनी होगी। आगे आपको आपकी ज़मीन का खसरा एवं खतौनी नंबर भी पता होना जरूरी है जिससे आप अपनी ज़मीन की जानकारी ले सके।
आप ऑनलाइन पे अपनी ज़मीन की mutation को चेक कर सकते है।
अगर आप नई ज़मीन ख़रीद रहे है तो आप अपना खाता की मदद से देख सकते है की ज़मीन पे किसी प्रकार की लोन ली गई है या फिर किसी प्रकार की जाँच चल रही है।
बैंक से लोन लेने के लिए आपको जमाबंदी की आवश्यकता होती है।
अपना खाता राजस्थान पे ऑनलाइन जमाबंदी कैसे देखे?
राजस्थान सरकार ने लोगों की सहुलियत के लिए भूलेख की जानकारी ऑनलाइन की है तबसे लोग अपना खाता ऑनलाइन देख सकते है। राजस्थान में अपना खाता देखना चाहते है तो इस लेख में अपना खाता से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई है। राजस्थान अपना खाता वेबसाइट के जरिए आप अपनी ज़मीन से जुड़े कागज़ात को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
अपना खाता राजस्थान के लिए सबसे पहले आप अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पे जाए। आप raj.nic.in पे क्लिक करके भी जा सकते है।
वेबसाइट पे जाने के बाद आपको राजस्थान का नक्शा दिखेगा। जिसमे से आपको आपका ज़िला पसंद करना होगा।
अलवर,बाड़मेर,भीलवाड़ा,बीकानेर,बूंदी,अजमेर,चूरू,चित्तौड़गढ़,दौसा,धौलपुर,भरतपुर,डूंगरपुर,श्रीगंगानगर,झुंझुनू,हनुमानगढ़,जयपुर,टोंक,उदयपुर,जोधपुर,करौली,कोटा,नागौर,पाली,प्रतापगढ़,राजसमंद,सवाई माधोपुर,सीकर,सिरोही,बांसवाड़ा,बारां,जैसलमेर,जालोर,झालावाड़.
Comments
Post a Comment