CSC यानि Common Services Centers. CSC डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसका मुख्य काम अलग अलग इ-गवर्नेंस और बिज़नेस सर्विस को गांव एवं दूर दराज़ के इलाकों तक पहुंचाना है। CSC मुख्य तौर पर इ-सर्विस नागरिकों को मुहैया कराती है जिसमे शामिल है आवश्यक सरकार और सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं, सामाजिक योजना, वित्तीय सेवाएं, शिक्षा और स्किल डवलपमेंट कोर्सेज साथ ही स्वास्थ्य और कृषि सेवाएँ.
इस स्किम को 2015 में ग्रामीण एवं दूर दराज़ के इलाकों में टेक्नोलॉजी और डिजिटल सर्विस को पहुंचाना है. CSC को करीब अगले चार साल में 2.5 लाख ग्राम पंचायत तक पहुंचाना है। Digital Seva के अंतर्गत CSC करीब 1 लाख ग्राम पंचायत में अभी शुरू हो चुकी है और कुछ वख्त में बाकी की 1.5 लाख ग्राम पंचायत में शुरू हो जाएगी.
तो देखते है Digital Seva Kendra CSC Portal पर कौन कौन सी सुविधाएँ मिलती है?
Digital Seva Kendra पर मिलने वाली सारी सेवाएं मुफ़्त है।
CSC Digital Seva CSC Portal की सेवाएं:
Aadhar
Aadhaar Demographic Update
Aadhaar Mobile Update
Greatest Finger Detection
Aadhaar eKYC PVC Printing
BANKING AND PENSION
RAP Registration
Fundamental Banking Course
Life Certificate (LIC)
Pin Pad Device Payment Service
AGRICULTURE
Agricultural Machine Store
Online Store
Farmer Registration
Marketplace
ELECTRICITY
Online Bill Payment (Non-RAPDRP)
Online Bill Payment (RAPDRP)
Bill Payment Online
GOVERNMENT
Birth and Death Program
Forest Services
Online FIR
Ration Card Services
HEALTH
Super Speciality Consultation
Telemedicine
Jan Aushadhi Registration
Jiva Telemedine
Insurance Policy
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna
Farmer Package Policy
Life Insurance
Personal Accidental
SKILLS
CAD Registration
Self Animation Course
Digital Unnati
Training Courses
TRAVEL
Darshan Booking
Bus Tours Booking
Flight Tickets
Bus Telephones
OTHERS
PVC Card and Biometric Device
Pradhan Mantri Awas Yojana
Jeeevan Pramaan
NIELIT Facilitation Centre
digital seva portal विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है जिसमे शामिल है बिजली बिल भुगतान,मोबाईल व DTH रिचार्ज, किसी भी तरह का तरह का फ़र्स्ट पार्टी/ थर्ड पार्टी या लाइफ इंश्योरेंस, फसल बीमा, ट्रैन, बस और हवाई जहाज़ की टिकट भी बुक की जाती है।
इस सेवा के माध्यम से आप आधार से जुड़ी सेवाएं जैसे की आधार में जानकारी सुधार करना, मोबाईल नंबर अपडेट करना, बेस्ट सिंगर डिटेक्शन और साथ ही एग्रीकल्चर से जुड़ी सेवाएं जैसे की ऑनलाइन स्टोर के जरिए कृषि यंत्र खरीदना।
आप किसी भी बीमा कंपनी का प्रीमियम जमा कर सकते है.
Election सेवाएं जैसे की नया Voter ID Card, Voter ID Card संशोधन और प्रिंट आउट निकाल सकते है.
अन्य सरकारी सेवाएं जैसे की जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र का आवेदन, FIR करना और Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन और संशोधन और प्रिंट आउट भी ले सकते है।
Digital Seva Kendra CSC का सबसे फ़ायदा है की आप बहुत सारी सेवाएं एक ही जगह पे फ्री में मुहैया करवा सकते है और कई और लोगों को नौकरी भी दे सकते है rgrhcl.
What Documents Are Required To New CSC kendra? digital seva connect
(CSC आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़)
अगर आप Digital Seva Kendra CSC शुरू करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए दस्तावेज़ की जरूरत पड़ती है.
Aadhar Card
Pan Card
Mobile Number & Mail Connected to Aadhar Card
Bank Passbook/ Cancel Cheque
Computer (Win-7, 2 GB RAM, 500 GB Hard Disc )
Printer
Scanner
Web Connection
Electricity Backup
Age 18-60 Year-old
Shop (Size- 8 sq X 10 sq)
Minimum High School / Equivalent Pass
Fundamental Computer / Internet Knowledge
Comments
Post a Comment