pmegp e portal जिसके तहत
जनरल केटेगरी के लिए शहरी विस्तारो के लिए १५ percent और ग्राम्य विस्तारो में २५ percent Subsidy मिलती है।
अन्य केटेगरी में लिए शहरी विस्तारो में २५ percent और ग्राम्य विस्तारो में ३५ percent Subsidy मिलेगी।
PMEGP Guidelines
इस योजना का मुख्य हेतु नए रोजगार के लिए शहरी व ग्राम्य विस्तारो में नए मैन्युफैक्चरिंग और अन्य बिज़नेस को शुरू करना है।
शहरों और गावों के कुशल कारीगरों को इक्कठा करके उनको रोज़गार प्रदान करना है।
PMEGP Subsidy
इस योजना के तहत २५ लाख रुपए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और १० लाख रुपए सर्विस यूनिट के लिए दिए जाते है.
इस योजना के अंतर्गत आपको सब्सिडी भी मिल सकती है.
सब्सिडी कुल योजना की लागत पर दी जाती है.
Prime Minister Employment Generation Program Loan(PMEGP Loan)
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र १८ साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए और ८ वि कक्षा पास करना जरूरी है.
इस योजना के लाभार्थी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए २५ लाख और व्यापारी क्षेत्र के लिए १० लाख रुपए की लोन प्राप्त करने योग्य है।
इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को परियोजना की कुल लागत का १० percent अंशदान देना होगा.
इसके साथ विशेष श्रेणी के लाभार्थी को परियोजना की कुल लागत का ५ percent अंशदान देना होगा.
नए व्यापारी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की इस योजना के तहत लोन के लिए Employ कर सकते है लेकिन अगर व्यापारी क्षेत्र की कोई ओर योजना का लाभ ले रहे है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस योजना के तहत BPL कार्ड धारक (अगर अन्य योजना का लाभ ले रहे हो तो) वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है.
PMEGP Advance Interest Rate - pmegp login
इस योजना के अंतर्गत MSE सेक्टर द्वारा Advance Interest Rate तय किया जाता है।
इसका लोना रेपीमेंट समय ३ से ७ साल के बिछ है।
Check rgrhcl for housing yojana.
Documents Necessary for PMEGP
Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ों को उप-लोड करने होंगे।
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आधार कार्ड
Population सर्टिफ़िकेट
EDP ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट
हाइएस्ट एजुकेशन सर्टिफ़िकेट
Comments
Post a Comment